“अमूल डेयरी चुनाव में पर्चा भरने आए उम्मीदवारों के बीच झड़प”
आणंद जिले में स्थित भारत की सबसे बड़ी डेयरी – अमूल डेयरी, चुनाव प्रक्रिया में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है, इसलिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने आए थे। इसी दौरान उम्मीदवारों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद आमने-सामने की झड़प और नारेबाजी शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने आकर मामला शांत कराया। इस बार अमूल डेयरी चुनाव कांटे की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है, जो आज आणंद जिला और राज्यमे में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है।
परमार हिरेनकुमार देसाईभाई
ब्यूरो चीफ,
आणंद गुजरात