खबर जनपद एटा से
करंट लगने से किसान की हुई मौत
एटा/-हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
अलीगंज के फतेपुर गांव निवासी इंद्रपाल पुत्र रामनरेश को खेत पर काम करते वक्त लगा करंट।
परिजनों ने CHC अलीगंज पर कराया भर्ती, चिकित्सको ने किसान को किया मृत घोषित
घटना के बाद परिवार मेँ मचा कोहराम।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव फतेपुर की घटना।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा