विहिप दुर्गा वाहिनी द्वारा नगर में शक्ति यात्रा निकाली गई
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टाँडी
कन्नौद : शनिवार विश्व हिन्दू परिषद की दुर्गा वाहिनी की शक्ति यात्रा एवं मातृशक्ति सिंदूर यात्रा
निकाल कर मातृशक्ति के जागरण का दिया सशक्त संदेश,“शक्ति यात्रा” का कन्नौद नगर में भव्य आयोजन हुआ। मातृशक्ति के आत्मगौरव, राष्ट्र रक्षा और धर्म जागरण के उद्देश्य से आयोजित इस यात्रा में नगर की सैकड़ों मातृशक्तियों ने भगवा रंग की साड़ी एवं दुर्गा वाहिनी ने अपनी परम्परागत वेशभूषा के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया,
यात्रा का प्रारम्भ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्नौद से होते हुए बस स्टैंड परिसर से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर परिषद चौराहा पहुँचकर गणेश चौक से तालाब मंदिर मार्ग से वापस अपने स्थान पर पहुंची,मार्ग में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया,सभा में मुख्य वक्ता वनवासी कल्याण परिषद की महिला जिला प्रमुख श्रीमती टिंकी बरेला ने कहा कि किस प्रकार समाज मे दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्तियों को मिलकर परिवर्तन लाना है।आप सभी शक्ति स्वरूपा हो और जब भी समाज में आवश्यकता लगे हमें खड़े होना है,उपस्तिथ सभी मातृशक्तियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया,इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की बहनों ने हाथों में शस्त्र के रूप में दंड लिए हुए शस्त्र एवं शास्त्र दोनों के संतुलन का संदेश दिया गया। साथ ही लव जिहाद, नारी अस्मिता, गौ रक्षा और धर्म रक्षा जैसे विषयों पर समाज को जागरूक रहने का आह्वान किया गया,लव जिहाद पर विश्व हिन्दु परिषद प्राथमिक रूप से कार्य कर रहा है इसके लिए जिले की उपाध्यक्षा अंजना राजावत द्वारा अतिथियों से लव जिहाद की जागरूकता के लिए एक पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया,इसी कार्यक्रम में अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं पंच परिवर्तन की भव्य रंगोली बनाकर समाज जागरण के लिए संदेश भी दिया गया।कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति तथा नगर के अनेक सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा। यात्रा के सफल आयोजन के निमित्त सहयोगी संगठनों एवं नगर के गणमान्य जनों एवं कार्यकर्ताओं का विहिप जिला अध्यक्ष रामविलास काली राणा द्वारा आभार प्रकट किया गया।