सनातन धर्म की रक्षा के लिए महिलाएं निभा सकती हैं अहम भूमिका कविता तिवारी
नन्दगोपाल पाण्डेय ब्यूरोचीफ सोनभद्र
सनातन धर्म के रक्षा में महिलाओं की सहभागिता विषय पर राष्ट्रीय सवर्ण आर्मी भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता कविता तिवारी ने खुल कर बताया कि धर्म के लिए
सभी सनातन बहनों एवं भाइयों से कहना चाहती हूं कि अब वक्त आ गया है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आएं अन्यथा विरोधी हमारे सनातन को समूल समाप्त करने की साजिश को अंजाम दे देंगे। वर्तमान परिवेश में अन्य धर्म के लोग सनातन का विरोध तरह तरह से कर रहे हैं मजाक बना रहे हैं सनातन को अपनाने वालों पर भी अत्याचार कर रहे हैं इसलिए हमें अपने धर्म की रक्षा तन मन धन से करने की आवश्यकता है ऐसे में पुरुष समाज के साथ महिलाओं को भी कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है।
हमें शुरुआत अपने घर से अपने परिवार से ही करनी है सनातन धर्म के सभी त्योहारों को व्रतों को संस्कारों में रहकर करने की आवश्यकता है। पुरुष रोटी रोजी के सिलसिले में तो बाहर निकल जाता है पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ रहती हैं महिलाएं स्वयं संस्कार में रहकर अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा दें अपने धर्म के बारे में बताएं, सिखाएं और अपने रीति रिवाज परंपराओं को मानने के लिए जोर दें। यह कार्य पुरुष समाज से ज्यादा अच्छे महिलाएं कर सकती हैं।
मै महिलाओं से निवेदन करूंगी कि सनातन धर्म में बताए गए स्त्री समाज के नियमों का स्वयं भी पालन करें और समाज को भी प्रेरित करें। छोटे छोटे अनुष्ठानो के द्वारा समाज को जागृत करें स्वयं चूड़ी बिंदी महावर आदि जो हमारे धर्म में श्रृंगार वर्णित है करें और दूसरों के लिए आदर्श बने आज समय की भी मांग है कि सनातन धर्म के लिए महिलाएं आगे बढ़ कर भागीदारी करे अपने घर से ही शुरुआत किया जाय बच्चों को सनातन धर्म संस्कृत के बारे में जानकारी दिया जाय