जिला ब्यूरो – विजय साहू
कोण्डागांव जिले के पुंगारपाल थाना अंतर्गत कुदुर, दीपा कोड़ेनार और तुमड़ीवाल के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदर राज और कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने इलाके में गहन सर्च अभियान चलाया।
सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाई गई भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद कीं। बरामद सामग्रियों में देशी बंदूक, कारतूस, आईईडी बनाने में उपयोग होने वाले विस्फोटक, तार, बैटरी और नक्सल साहित्य शामिल हैं। साथ ही, खाने-पीने के सामान और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी पाई गईं, जो जंगल में नक्सलियों की लंबी अवधि की गतिविधियों को इंगित करती हैं।
इस सफलता को पुलिस ने नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान से नक्सलियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में शांति कायम करने में मदद मिलेगी। इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।