कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
14जनवरी मकर संक्रांति के उपलक्ष में जटाशंकर आंगनबाड़ी केंद्र में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के देवास जिला टीम द्वारा कपड़े कंबल साड़ी गुड तिल्ली तिल के लड्डू सुहाग का सामान दान किया गया, इस अवसर पर महामंत्री संध्या शिवहरे, उपाध्यक्ष शोभा गोस्वामी, जिला प्रभारी अरुण त्रिपाठी, गीता चौधरी, सुनीता उपाध्याय, पूनम त्रिपाठी समस्त टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, छोटे-छोटे आदिवासी बच्चे आदिवासी महिलाओं के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया, तिल गुड़ खिलाकर बच्चों और महिलाओं का मुंह मीठा किया गया ताकि साल भर जीवन में मिठास घूली रहे एवं उन्हें मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी,