नगर पालिका परिषद के उपचुनाव का मतदान आज
पोलिंग पार्टियां हुयीं रवाना, बनाये गये हैं 136 पोलिंग बूथ
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा, सीसीटीवी से होगी निगरानी
निरंतर भ्रमणशील रहेंगे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, चिकित्सकों की टीम भी रहेगी साथ
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव में आज मतदान किया जायेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से शहर ललितपुर में 136 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। मतदान को लेकर मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियों को अमरपुर मण्डी स्थल से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अमनदीप डुली के निर्देशन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व प्रभारी अधिकारी कार्मिक शेषनाथ चौहान की मौजूदगी अमरपुर मण्डी स्थल पर बनाये गए स्ट्रॉग रुम से पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने पोलिंग बूथ की मतपेटिकाएं व मतदान सामग्री प्राप्त की और उनके लिए निर्धारित बस में बैठकर रवाना हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों पर पहुंचेगी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के मतदेय स्थलों पर पहुंचने के बारे में रिपोर्ट करेंगे। मतदान केन्द्रों पर ही मतदान कार्मिक ठहरेंगे और आपसी समन्वय के साथ निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर प्रशिक्षण में दिये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे, इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति या राजनैतिक दल का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे और न ही उनके सम्पर्क में रहेंगे। मतदान के दौरान मतदाताओं के साथ मधुर व्यवहार करें, साथ ही किसी भी मतदान प्रक्रिया में अधिक समय ना लगाएं। मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं, सीसीटीवी कैमरे व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, इसलिए बिना किसी दबाव में आए, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान करायें। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरान्त मतपेटियों को अमरपुर मण्डी में बने स्ट्रांग रुमों में रखा जाएगा। यह भी बताया गया कि 15 अक्टूबर को मतदान दिवस के दिन जिले के 130908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिले के 26 वार्डों में 49 मतदान केन्द्र व 136 मतदान स्थल बनाये गए हैं, जिन्हें 02 जोन व 10 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखेंगे। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी केंद्रों पर सतत निगरानी की जा रही है, सोशल मीडिया पर भी मीडिया सेल के द्वारा निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मण्डी परिसर में कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हेल्थ हेल्प डेस्क भी लगायी गई और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक-एक चिकित्सक भी भेजे गए। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक शेषनाथ चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, पीडीडीआरडीए दीपक यादव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, आरओ नीरज सिंह, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ललितपुर से भीष्म प्रताप सिंह बुंदेला की रिपोर्ट