साहरनपुर
सहारनपुर पुलिस ने दीपावली पर्व के अवसर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण दीपावली मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है।
-सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की निगरानी जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
– यातायात व्यवस्था प्रमुख बाजारों और मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष नियंत्रण और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
– पुलिस बल की तैनाती: 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़