कसौली 30 अक्टूबर ब्यूरो चीफ जिला सोलन,सुंदरलाल , गुरुवार को कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण किया जिस पर लगभग 94 लाख 72 हजार रुपए खर्च किए गए हैं वहीं मंडल कसौली के अंतर्गत कसौली से वाया जंगेशु परवाणु सड़क मार्ग के मशोबरा में पुनः नव निर्मित एक वर्षाशालिका का लोकार्पण किया ।जिस पर लगभग दो लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए हैं इसके बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी द्वारा कसौली के कीमूघाट से बंगलो तक की पुनः मरम्मत कराने की आधारशिला रखी गई जिस पर लगभग पांच लाख रुपए खर्च हो रहे हैं । इस अवसर पर कसौली लोक निर्माण विभाग मंडल के अधिशाषी अभियंता गुरमिंदर सिंह राणा, तहसील कल्याण अधिकारी क्रम पाठक वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार,सहायक अभियंता विशाल भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार व नाहारी पंचायत के प्रधान हिमांशु गुप्ता, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नाहरी राम सिंह , मन मोहन कंवर श्याम लाल , आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।