सहारनपुर बेहट विधायक उमर अली खान की सास का निधन
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल्ला बुखारी की पत्नी नायर बुखारी का निधन,
नईदिल्ली दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अब्दुल्ला बुखारी की पत्नी एवं बेहट विधायक उमर अली खान की सास नायर बुखारी का अचानक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही दिल्ली और सहारनपुर दोनों स्थानों पर शोक की लहर दौड़ गई। करीब 70 वर्षीय नायर बुखारी का निधन बुधवार देर रात अचानक हुआ। उनके निधन से बुखारी परिवार के साथ ही परिचित जनों, समाजसेवियों और धार्मिक जगत में गहरा शोक व्याप्त है। नायर बुखारी अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। परिवार के इस दुःखद समय में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़