बहराइच के किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार, वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ग्रह विज्ञान और ड्राइंग और पेंटिंग विभाग की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों ने शपथ ग्रहण करते हुए एकता का संकल्प लिया। एकता दिवस पर किए गए कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग प्रभारी डॉ सविता वर्मा ने बताया के यदि हम सब राष्ट्र के लिए संकल्प ले और एकजुटता और अखंडता को बनाएं रखें तो हमारी शक्ति बढ़ेगी। वहीं डॉ ज़ैदी ने कहा के एक भारत श्रेष्ठ भारत की नींव रखने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश भक्ति और उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों को याद करने का ये एक अच्छा अवसर है। इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉ एस पी सिंह,कार्यालय अधीक्षक राजवंश सिंह, श्रीमती साधना सिंह सहित तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।