इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी/करौली राजस्थान
करौली इंटैक चैप्टर की ओर से श्री कल्याण राय जी के मंदिर में करौली युवराज विवस्वत पाल के मुख्य आतिथ्य में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर करौली की समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों की महत्ता पर प्रकाश डाला।वहीं पूजा अर्चना के बाद एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें करौली के इतिहास, संस्कृति और संरक्षण के विषय में गहन चर्चा की गई। इस प्रकार के आयोजन हमारी सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करते हैं।इस दौरान करौली इंटैक चैप्टर के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में इंटैक चैप्टर करौली के सदस्य किशन पाल सिंह, महादेव सिंह दांतली मोतीलाल शाक्यवार,भूपेंद्र पाल राजेन्द्र दिवान , जितेंद्र पिचानोत कृष्ण अवतार सिंह, राजेन्द्र सिंह जी,गोविंद शर्मा, केशव भारद्वाज प्रकाश चंद्र जती,नवल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।