
राजस्थान के करौली जिले में स्थित आस्था धाम कैलादेवी में पेयजल आपूर्ति ठप होने से आम जनता को पैसा देकर पानी का टैंकर मंगाकर अपनी प्यास बुछानी पड रही हैं नहीं तो पीने के पानी के लिए परेशान है। और केलादेवी के आम लोगों का कहना है की जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते पानी सप्लाई एक हफ्ते में केवल एक घण्टे की जाती है। और आम नागरिक एवं कैला माता के दर्शनों को आने वाले दर्शनार्थियों को पानी के लिए भटकना पड रहा है। और आम लोगों का कहना हैं जलदाय विभाग का J.EN. हेड क्वार्टर कैलादेवी होते हुए भी आज तक ऑफिस पर नही बैठता है। और आम नागरिकों का कहना हैं की जलदाय विभाग के J.EN एवं A.E.N. को फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं। और लोगों का कहना हैं की कैलादेवी कस्बे में एक भी हैंडपम्प चालू नहीं है। और यहां अन्य कोई स्रोत भी नहीं है जहां से पब्लिक को पानी लाकर व्यास बुझा सके। तथा काली सिल नदी का पानी दूषित है और पीने योग्य नहीं है। तथा भीषन गर्मी से बढ़ते लापमान व पानी की किल्लत से दर्शनों को आने वाले यात्री और आम पब्लिक का बुरा हा ल हो रहा है पानी की समस्या को दूर करने के लिए कैलादेवी की आम जनता ने कलेक्टर साहब व तहसीलदार को लेटर देकर पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की गुहार लगाई है।
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केलादेवी करौली राजस्थान।*