इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
करौली जिले की ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर में सोमवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर सामूहिक पित् तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्राचीन परंपरा में सैकडों महिला-पुरुषों ने भाग लेकर अपने पितरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह आयोजन बालघाट क्षेत्र में हुआ।सुबह 9 बजे सभी ग्रामीण भैरवी माता मंदिर पर एकत्रित हुए। वहां से वे जुलूस के रूप में गंभीर नदी की सहायक नदी चौड़ाव पहुंचे। नदी तट पर पुरुषों ने पवित्र जल, तिल और जौ से पितरों का आचमन कराया तथा मंत्रोच्चारण के साथ श्राद्ध कर्म संपन्न किया।तर्पण के बाद पुरुषों ने नदी जल को पात्रों में भरकर महिलाओं को सौंपा। इसके पश्चात, भैरवी माता मंदिर परिसर में समस्त महिलाओं ने एकत्र होकर सामूहिक तर्पण किया। महिलाओं ने मंदिर की छांव में घेरा बनाकर पितरों का स्मरण किया और जल अर्पित कर आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों की उत्साहपूर्णभागीदारी देखी गई। बच्चे, युवा और बुजर्ग सभी ने इस धार्मिक आयोजन को उत्सव की तरह मनाया। मान्यता है कि यह आदि-अनादि काल से चली आ रही परंपरा पितरों को मुक्ति और संतुष्टि प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख शिवदयाल मीणा और पूर्व प्रधान सुरेशी मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसीपरंपराएं हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखती हैं।महिलाओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। यहआयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि ग्रामीण एकता का प्रतीक भी है। ग्रामीणों का मानना है। कि यह प्रथा पितृ ऋण चुकाने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने पितरों की आत्मा की शांति की कामना की।