भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुड टच-बैड टच पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दुद्धी सोनभद्र। बुधवार को भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत गुड टच एवं बैड टच पर एक जागरूकता कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने की, जबकि संचालन डॉ. मिथिलेश गौतम ने किया।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अंकिता चंद्र ने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुड टच वह स्पर्श है जिससे व्यक्ति सुरक्षित और सहज महसूस करता है, जैसे माता-पिता का स्नेह या गले लगाना, जबकि बैड टच वह स्पर्श है जिससे व्यक्ति असहज, भयभीत या आहत महसूस करता है, जैसे निजी अंगों को छूना या जबरदस्ती का स्पर्श। बच्चों को एनीमेशन वीडियो के माध्यम से भी इसकी समझ दी गई।
मुख्य वक्ता डॉ. प्रियंका जायसवाल ने बाल यौन शोषण, बाल उत्पीड़न और बाल तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों से बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इस विषय पर खुलकर बात करें और भविष्य में अपने बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक बनाएं।
आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिवम कुमार (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, अखिलेश कुमार (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय तथा सिम्मी अग्रहरि (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश भारती, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कन्नौजिया, डॉ. विवेकानंद, डॉ. राजेश यादव, डॉ. सचिन विश्वकर्मा, डॉ. मालती, डॉ. प्रियंका सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह