जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
महोली ग्राम पंचायत के गांव नयापुरा विधानसभा क्षेत्र सपोटरा जिला करौली मे 12 नवंबर 2025 को दलित अधिकार केन्द्र, के तत्वधान में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में केन्द्र के जिला समन्वयक मीठालाल जाटव ने सरकार द्वारा संचालित सामाजिक, आर्थिक उत्थान के विकास की योजनाओं जिनमे श्रम विभाग की कौशल विकास योजना, हिताधिकारी की मृत्यु पर सहायता राशि, निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा, शुभ शक्ति, शिक्षा व कौशल विकास, सिलिकोसिस पीड़ितों हेतु सहायता योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न पेंशन योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास योजना, अनुप्रति योजना, एकल नारी पैंशन योजना, विधवा पुनर्विवाह उपहार, सहयोग एवं उपहार योजना, अंबेडकर पुरस्कार योजना, पालनहार, योजना, अनुजा निगम की स्वरोजगार हेतु ऋण योजना, गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना, राज्यश्री योजना, नरेगा एक्ट, गार्गी पुरस्कार व मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति इत्यादि की जानकारी प्रदान की। तथा योजनओं के फॉर्म समय पर ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में भी बताया गया वकील वीरेंद्र कुमार जाटव ने कानून की जानकारी देते कहा कि दलित एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध सख्त कानून होने के बावजूद भी दलित एवं महिलाओं पर आए दिन अत्याचारों में बढ़ोतरी हो रही है, हमें अत्याचारों व शोषण के विरुद्ध शिक्षित व जागरूक होकर कानूनी रूप से लड़ने की आवश्यकता है। जिला समन्वयक मीठालाल जाटव बताया कि राजस्थान राज्य में केन्द्र के काफी प्रयासों के बाद एससी/एसटी डेवलपमेंट फंड एक्ट 2022 कानून बना है जिसमें हमें जागरुक होकर एससी/एसटी के लोगों की जनसंख्या के अनुपात में फंड का सदुपयोग करवाना होगा। वकील विनोद भोजवाल एडवोकेट महावीर जी वाले ने बताया कि समाज में महिलाओं की समस्या स्थितिचिंताजनक है। महिलाएं लिंग, जाति, सत्ता व गरीबी की मार झेलती है जिसके कारण वो सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास से पीछे हट जाती हैं आगे कहा की बाबा साहब ने हमे शिक्षा का अधिकार दिया है इसलिए शिक्षा पर जोर देना चाहिए मीनू जाटव मंडरायल सामाजिक कार्यकर्ता ने समाज में महिलाओं का शिक्षा व जागरूकता के अभाव में शोषण, हिंसा व अत्याचारों का शिकार होना पड़ता है। बाबा साहब ने जो हमें शिक्षा का अधिकार दिया है उसे प्राप्त करना चाहिए तभी हमारा समाज बढ़ेगा और उन्नति करेगा एकजुटत्ता नहीं है एक दूसरे की सहायता नहीं करते हैं तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई मैं ध्यान कम देते हैं समाज को बाबा साहब के विचारों पर चलना चाहिए शिक्षा प्राप्त कर सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होती है इसके कारण हमारे लोग गरीब के गरीब ही बने रहते हैं बैठक में ग्राम वासियो ने नरेगा के द्वार काम नहीं होने वाले गांव की सड़क खराब होने ग्राम पंचायत सचिव सरपंच द्वारा अनसुनी करना आदि समास्याओं से अवगत करवाया बैठक के अन्त में सतीश बैरवा सामाजिक कार्यकर्ता कोटे महोली ने सभी प्रतिभागियों का केंद्र की ओर धन्यावाद ज्ञापित किया ।