राजस्थान में जिला करौली के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई है।और विधायक हंसराज मीणा ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे सपोटरा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से एक नया रोडवेजबस स्टैंड बनेगा। इसका निर्माण कार्य मैसर्स रामरूप मीणा दलपुरा को सौपा गया है एवं यह प्रोजेक्ट 8 महीने में पूरा होगा।औेर बस स्टैंड से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षा मिलेगी। इससे क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। विधायक हंसराज मीणा जी ने डाबरा गांव में एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया। और इस अवसर पर स्थानीय लोगोंने विधायक को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। और उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।विधायक हंसराज मीणा का कहना है कि नया बस स्टैंड सपोटरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सूदृढ़ करेगा। साथ ही यह क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान