
कटनी। जिले में 14 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने संबंधित विभागों , जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को ग्राम सभाओं में संपादित की जाने वाली चिन्हित गतिविधियों पर ग्रामीणों से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्राम सभाओं का व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित कराने नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत बालिका की उम्र 18 वर्ष एवं बालक की उम्र 21 वर्ष से कम उम्र के विवाह नही किये जाने हेतु जागरूकता, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना पर चर्चा,की जायेगी। साथ ही स्कूलों और ऑगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा, कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं पर चर्चा होगी।
इसके अलावा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना, ग्राम के स्वीकृत व प्रगतिरत निर्माण कार्यों संबंधी जानकारी का प्रस्तुतिकरण व चर्चा, ग्राम में छूटे हुए लक्षित,पात्र परिवारों का स्व-सहायता समूहों में शीघ्र समावेश कर ग्राम को परिपूर्ण करना एवं ग्राम के लक्षित परिवारों का समूहों में समावेश का वाचन तथा सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत महिला सदस्यों के नाम से स्वीकृति पर चर्चा सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।