पुलों के सीसी ब्लोको का कार्य भी हुआ पूरा
नहर मे पानी छोड़ने से किसानों मे ख़ुशी की लहर.
सहारनपुर :बतादे की सिंचाई विभाग द्वारा सढोली ब्लॉक के नोशेरा से रायपुर तक नहर की सफाई का कार्य व पुलों के सीसी ब्लोको का कराया गया था l सिलट सफाई के कार्य व पुलों की मरम्मत को कार्यदायी संस्था द्वारा समयनुसार गुणवत्ता के अनुरूप कार्य पूरा कराया गया है l जिसके बाद नहर मे पानी छोड़ा गया है l ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता व मानको के अनुरूप कराये गए कार्य की प्रशंसा की है.. बतादे की नहर के पानी से किसानों को खेती मे बड़ा लाभ मिलेगा l जिससे किसानों मे ख़ुशी की लहर देखी गयी.. कार्य का सिंचाई विभाग के अधिकारियो द्वारा भी निरीक्षण किया गया था l इस दौरान एसडीओ, एक्शन व जेई अभिनव, नफीस भी मौजूद रहे!
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़