नगर निगम सहारनपुर की बोर्ड मीटिंग में 835करोड़ 93लाख का पुनरीक्षित बजट हुआ पास,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने गिरती आय बढ़ते व्यय पर की ज़ोरदार बहस,जन्म मृत्यु विभाग में प्रमाण पत्र बनने में आ रही जटिलता, SDM स्तर से हो रही देरी,निगम में बढ़ते डीजल खर्च और हाउस टैक्स में 2नवंबर से GIS सर्वे का सॉफ्ट वेयर बंद और हाउस टैक्स में पेनल्टी लेने पर की जोरदार बहस!
नगर निगम सहारनपुर की बोर्ड मीटिंग में 835करोड़ 93लाख का बजट हुआ पास पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने गृहकर/जलकर में दी जा रही 3 वर्षों की ऑफ लाइन/ऑनलाइन छूट का विवरण मांगा, कर निर्धारण सूची लागू होने पर अनावश्यक पेनल्टी लेने पर भी सवाल उठाए पार्षद मंसूर बदर ने निगम की गिरती आय बढ़ते व्यय पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हमारे पास प्रवर्तन दल का पूरा दस्ता है फिर भी 1वर्ष में मात्र 24 हजार की जुर्माना से आय हुई है?पार्षद मंसूर बदर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि 2नवम्बर से GIS का सॉफ्ट वेयर बंद है धनराशि का बिल हाथों से बनाया जा रहा है इसकी पोस्टिंग कैसी होगी?पार्षद मंसूर बदर ने बहस करते हुए पूछा निगम मशीन से मलबा से रोड कटिंग से आय 0.00क्यों दर्शाई गई है? कर्मचारियों को कितने मकान आवंटन है?कितना किराया वसूला जा रहा है?इनकी आय 0.00क्यों है? अधिकारियों से वाहन की कटौती क्यों नहीं हो रही है?नगर और 32 गांवो में कुत्तों के आतक से कब मुक्ति मिलेगी?पार्षद मंसूर बदर ने उद्यान/विद्युत विभाग/गोशाला अनुभाग/अतिक्रमण की गाड़ियों में लाखों रुपए के डीजल व्यय पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या गाड़ियों में gps लगा है?यदि नहीं तो कौन जिम्मेदार है जब 24 घंटा बिजली आ रही है तो 10लाख डीजल खर्च ऑफिस का क्यों है? SIR को देखते हुए जन्म मृत्यु विभाग में प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही जटिलताओं के सरलीकरण और SDM स्तर से पत्रावलियों की देरी पर भी सवाल उठाए नगर आयुक्त ने विश्वास दिलाया कि सरलीकरण होगा पार्षद समीर अंसारी और पार्षद आसिफ अंसारी और पार्षद रईस पप्पू ने भी जन्म मृत्यु विभाग में पुराने कर्मचारियों को रखवाने प्रमाण पत्र की सरलीकरण के लिए बात रखी पार्षद मयंक गर्ग और पार्षद मुकेश गक्कड़ ने निगम की गिरती आय पर प्रश्न उठाए पार्षद मंसूर बदर ने शीत ऋतु देखते हुए अलाव और रेनबसेरो और कंबलों के पत्र सौंपे पार्षद महमूद ने बढ़ते व्यय पर चिंता व्यक्त की मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने सभी पार्षदों की बातों को समझकर विश्वास दिलाया कि सभी को साथ लेकर सहारनपुर को सुंदर बनाना है नगर आयुक्त शिपु गिरि ने सदन को विश्वास दिलाया कि सभी पार्षदों के वार्डो में कार्य करवाए जाएंगे मीटिंग में सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे!
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़