दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरडीहा में शुक्रवार को लगभग साढ़े 11 बजे एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिंडारी बीजपुर के चार निवासी घायल हो गए। सभी घायल कचहरी से जुड़े के कार्य हेतु दुद्धी आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव जो उनके पीछे आ रहे थे, ने बिना देर किए अपने वाहन से सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर शाह आलम ने बिरजु पुत्र शिवधर (42) को प्राथमिक उपचार के बाद सिर की गंभीर चोट को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। वहीं, बाकी तीन घायलों राजेन्द्र (62)पुत्र सुखई , चालक रामबाबु (28)पुत्र रामनरेश और रामनरेश (60)पुत्र स्व. राम कुमार का इलाज सीएचसी दुद्धी में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ।घटना की जानकारी पर सीएचसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के छात्र सभा विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव, दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव तथा अधिवक्ता अविनाथ यादव ने घायलों को तत्काल उपचार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक संगठन घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी,विवेक सिंह