दुद्धी सोनभद्र ।आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधान सभा क्षेत्र 403 दुद्धी के गोड़वाना भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने की। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और विकास संबंधी विभिन्न अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य एजेंडे में एस.आई.आर. के संबंध में विचार-विमर्श, मतदाता सूची में नामों की संख्या बढ़ाने पर जोर, पर्यावरण संरक्षण, तथा नशा मुक्ति को शामिल किया गया। प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी यशवन्त सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और दुद्धी ब्लॉक प्रभारीयों को एस.आई.आर. पर विशेष ध्यान देने के साथ संगठन मजबूती पर बल दिया।
बैठक में अनवर अली (प्रभारी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र), कल्लन खां (पूर्व नगर अध्यक्ष दुद्धी), मान सिंह गोड (उपाध्यक्ष), विरझन पनिका (अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रेम सागर पाण्डे, जगदीश प्रसाद यादव, नागेन्द्र यादव, कैलाश यादव, कौशल्या देवी, रामप्रसाद, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने आगामी चुनाव और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता दिखाने का संकल्प लिया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह