दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के पिपराही गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ट्रैक्टर के इंजन फैन में हाथ फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय पप्पू सिंह, पुत्र ननक गौड़, अपने घर पर खड़े ट्रैक्टर के इंजन के बंद पड़े फैन को घुमाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने ट्रैक्टर चालू कर दिया, जिससे फैन अचानक चला और उसका हाथ फैन के चपेट में आ गया। तेज झटके से युवक फेंका गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन घायल युवक को तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह दुर्घटना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन और सावधानी न बरतने का दुखद परिणाम है, क्योंकि ट्रैक्टर स्टार्ट था और हादसा इसी दौरान हुआ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह