*राजपुत प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को* उम्मेद जोया नाडोल रिपोर्ट नाडोल
श्री राजपुत सेवा समिति की बैठक आज श्री राज राजेश्वरी माँ आशापुरा माताजी मंदीर प्रांगण नाडोल मे आयोजित हुई समिति के अध्यक्ष श्री छैलसिंह डुठारिया की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे 25 दिसम्बर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओ को आवंटित किया गया । कार्यक्रम 1008 पुज्य संत श्री समताराम जी पुष्कर एवं 1008 संत श्री महेन्द्रानन्द गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य मे आयोजित होगा , कार्यक्रम के अन्य विशेष अथितियों से बात कर नाम तय करने के बारे मे विचार विमर्श किया गया । आमन्त्रण पत्रिका वितरण हेतु क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई , सम्मान समारोह हेतु प्राप्त आवेदनों पर भी विचार विमर्श किया गया और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई आगामी बैठक मे चुनाव की तिथि तय कर नवीन कार्यकारिणी बनाने का निर्णय किया गया । बैठक मे शैतानसिंह इतन्दरा मेडतियान, राजेन्द्रसिंह जवाली, विक्रमसिंह रानी गांव , मनोहरसिंह राठौड़ ओडवाडियां , जोरसिंह चौहान नाडोल, भीमसिंह गुडा पृथ्वीराज, हन्वन्तसिंह जेतपुरा , जोधसिंह जवाली, श्रवणसिंह निम्बाडा, भवरसिंह इन्दरवाडा, नरपतसिंह गुडा जैतसिंह आदि उपस्थित रहे