52 आवेदनकर्ताओं को मिला उनकी समस्या का समाधान, कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किया जाने के दिए निर्देश
राजेंद्र धाकड़ जिला संवाद दाता नर्मदापुरम
नर्मदापुरम/ कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका उचित समाधान किया। उन्होंने आवेदकों को उनकी समस्या तथा अन्य विषयों के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नागरिकों की समस्या के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित एसडीएम तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में दर्ज जनसुनवाई आवेदनों की वस्तु स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने कुल 52 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया।
जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही समस्या का समाधान
कलेक्टर ने जनसुनवाई में पहुंची राजनंदिनी सूर्यवंशी की जाति प्रमाण पत्र न बन पाने की समस्या का निराकरण करते हुए आवेदक को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन पांडे को निर्देश दिए कि उक्त आवेदन की जांच कर जाति प्रमाण पत्र बनने में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए आवेदक को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाए।
एसडीएम सोहागपुर को वन विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा शीघ्र दिलाने के निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम सोनपुर निवासी तोलाराम के आवेदन का निराकरण करते हुए एसडीएम सोहागपुर को निर्देश दिए कि आवेदक की कृषि भूमि वन विभाग के द्वारा अधिग्रहित की गई थी जिसके विरुद्ध आवेदक को मुआवजा प्रदान किया जाए। एसडीएम सोहागपुर द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि कार्यवाही प्रचलन में है तथा शीघ्र ही आवेदक को उनकी भूमि का मुआवजा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अप संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही समस्त शासकीय कार्यवाहियां पूरी कर आवेदक को मुआवजा राशि दिलाई जाए।
करंट लगने से हुई पशु हानि का नियमनुसार मुआवजा दिया जाए
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बगलौन के निवासी अन्ना उइके ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बिजली के तार टूटने से भैंस की मृत्यु हो जाने पर उचित मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की समस्या से अवगत कराया। तत्सम्बंध में कलेक्टर ने ईई एमपीईबी को निर्देशित किया कि करेंट लगने से हुई पशु हानि की जांच करवाते हुए आवेदक को नियम अनुसार मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाए।
नरवाई जलने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त —जांच कर कराई जाए भरपाई
ग्राम पांजरा कला के निवासी भोला राम बकोरिया द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि खेत में विद्युत मोटर चलाने हेतु बिछाई गई विद्युत लाइन बार-बार नरवाई जलाने के कारण जलकर नष्ट हो जाती है जिससे मोटर चलाने में बाधा उत्पन्न होती है तथा सिंचाई प्रभावित हो जाती है। भोले राम बकोरिया द्वारा विद्युत लाइन की उचित क्षतिपूर्ति किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा उक्त संबंध में निर्देश दिए गए की विद्युत विभाग संबंधित एसडीएम के मार्गदर्शन में जांच कर नरवाई जलाने वाले के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही कर आवेदक को नियमानुसार क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराएं तथा आवश्यकता अनुसार विद्युत पोल लगाकर विद्युत लाइन सुव्यवस्थित करें।