दिनांक 08.12.2025
जनपद श्रावस्ती :- थाना हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही के संबंध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में थाना हरदत्त नगर गिरन्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 277/2025 धारा 65(1),127(2) BNS व 3/4(2) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम खैरहवा दा0 ददौरा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर भेसरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।*
*अनावरित / पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0 277/2025 धारा 65(1),127(2) BNS व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट थाना हरदत्तनगर गिरन्ट श्रावस्ती
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*-
अजय कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम खैरहवा दा0 ददौरा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती
संक्षिप्त विवरण*-
वादिनी की नाबालिग बच्ची के साथ अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म का अपराध कारित किया गया तथा घटना कारित करके फरार हो गया जिसके संबंध में दिनांक 06.12.2025 को मु0अ0सं0 277/25 धारा 65(1),127(2) BNS व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गयी थी जिसके क्रम में दिनांक 07.12.2025 को नेपाल भागने के फिराक में अजय कुमार उपरोक्त को भेसरी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय- थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
2.हे0का0 प्रमोद कुमार-
3.का0 संजीत कुमार वर्मा –
4. म0का0 अर्जिता यादव-
5. म0का0 सरिता देवी-
इंडियन टीवी न्यूज़
दिनेश श्रीवास्तव
मंडल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश