ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
वाहनों की निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से करवाएं पालन- कलेक्टर हरिस एस
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जगदलपुर, 09 दिसम्बर 2025/ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर से लगे चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट वाले मार्गों पर वाहनों की निर्धारित गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश की तय समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने बिना अनुमति के मुख्य मार्गों पर डीजे संचालन, रैली एवं बारात निकालने पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार की शाम जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में बस्तर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ और बस्तर परिवहन संघ के प्रतिनिधियों के साथ शहर में भारी वाहनों के प्रवेश समय पर विस्तृत चर्चा की गई। सहमति से निर्णय लिया गया कि सुबह 7:30 बजे से रात 9:00 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सामान खाली करने के बाद दोपहर 12 से 2 बजे तक शहर के बीच से भारी वाहनों को बाहर निकालने की समय-सीमा तय की गई।शहर में अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हांकित करने पर भी चर्चा हुई।
कलेक्टर ने जिले के ब्लैक स्पॉट की पहचान, दुर्घटनाओं के कारणों और सुधारात्मक कदमों की समीक्षा की। उन्होंने ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए यातायात विभाग से सतत कार्यवाही और जागरूकता अभियान बढ़ाने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने आवश्यक स्थानों पर यातायात संकेतक,चेतावनी बोर्ड, ट्रैफ़िक कॉलिंग, ज़ेब्रा क्रॉसिंग,रबर स्पीड ब्रेकर स्थापित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को हटाने, उनके सींग में रेडियम लगाने और चिन्हांकित गौशालाओं में रखने की कार्यवाही पर भी विचार किया गया। इसके अलावा शहर और राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित क्षेत्रों में रात्रि कालीन स्ट्रीट लाइट जलाने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।बैठक में अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, आरटीओ अधिकारी डीसी बंजारे तथा लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।