सहारनपुर
जिला अस्पताल में बेंच पर मिली 10 माह की मासूम बच्ची
सहारनपुर जिला अस्पताल में एक 10 महीने की मासूम बच्ची बेंच पर मिली, जिसे किसी ने शॉल में लिपटी हुई हालत में छोड़ दिया था। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे और उसे तुरंत महिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कोई गंभीर परेशानी नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बच्ची को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाए हैं।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़