उरई(जालौन):
कदौरा खंड विकास अधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार:
झाँसी सतर्कता विजीलेंस टीम ने सरकारी आवास पर मारा छापा, मचा हड़कंप:
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता विजिलेंस टीम झांसी ने बुधवार दोपहर बाद कदौरा ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या को उनके सरकारी आवास से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र पंचायत ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था। कार्य पूरा होने के बाद भुगतान फाइल चल रही थी, करीब चार महीने पहले कार्य को ठेकेदार के द्वारा पूरा करवा लिया गया था जिसके एवज में बीडीओ द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत मांगने से परेशान ठेकेदार ने करीब 20 दिन पहले झांसी सतर्कता टीम से शिकायत की थी। टीम लगातार मामले की जाँच और निगरानी कर रही थी। सूत्रों के अनुसार टीम कई दिनों से कदौरा क्षेत्र में घूम-घूमकर साक्ष्य जुटा रही थी।सूत्रों के अनुसार बुधवार को पूर्व निर्धारित योजना के तहत ठेकेदार ने तय राशि खंड विकास अधिकारी को देने के लिए उसके कार्यालय में पर्ची देकर उक्त अधिकारी को सरकारी आवास पर बुलवाया आवास के इर्द गिर्द विजिलेंस टीम पहले से मौजूद थी। जैसे ही प्रतिभा शाल्या ने एक लाख रुपये कैश लिया, टीम ने तुरंत उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। अधिकारी ने रिश्वत की रकम को फेंकने का प्रयास किया उससे पहले ही मौके पर बरामद रकम को कब्जे में लेने के साथ टीम ने उक्त अधिकारी से चलने के लिए कहा तो उक्त अधिकारी ने मना किया जिस पर उक्त बी डी ओ बाहर की तरफ तेजी से भागी जिस पर टीम की महिला सदस्यों हेड कांटेबल किरन पाल और हेमलता ने उक्त को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठा लिया इसके बाद टीम 150 मीटर दूर स्थित थाने में लेकर पहुंची और कागजी कार्यवाही शुरू कर दी। बीडीओ के गिरफ्तार होते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।अधिकारी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ब्लॉक और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही सतर्कता विजीलेंस टीम के प्रमुख पीयूष पांडे ने पूरी कार्यवाही करते हुए बताया कि उक्त खंड विकास अधिकारी के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी जिसकी बीते दिनों से हमारी टीम निगरानी कर रही थीं आज पूरी टीम द्वारा छापा मारकर उक्त अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश