इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर डॉ मोहम्मद इकराम
आज नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम फ़ज़लपुर तबैला और ग्राम मिलक का दौरा किया।
आज़ाद समाज पार्टी मिशन 2027 के तहत नजीबाबाद विधानसभा की तैयारी को लेकर लोगों से मुलाकात की और आसपा को वोट देने की अपील की।
ग्रामवासियों —
सीताराम,
मुहम्मद इस्तियाक,
हैदर अली,
आमिल भाई,
मुहम्मद ताहिर,
हनीफ भाई,
मुहम्मद राशिद,
नुसरत अली,
शुऐब आलम,
बाबू भाई
— ने साहनपुर चेयरमैन व आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी खुर्शीद मंसूरी का गर्मजोशी से स्वागत किया और 2027 के चुनाव में पूरी मजबूती से साथ देने का वादा किया।