दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बस स्टैंड के पास गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे गंभीर सड़क दुर्घटना में दुद्धी के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता उपेंद्र कुमार तिवारी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र तिवारी अपनी बाइक से जोरकहु से दुद्धी की ओर लौट रहे थे, तभी महुली बाजार के निकट पीछे से आ रहे एक टेंपू ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही टेंपू चालक वाहन लेकर बिना रुके मौके से फरार हो गया। इस हादसे में उपेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर घटनास्थल पहुंचे ग्राम प्रधान जोरूखाड़ विमल यादव की मदद से तिवारी को तुरंत(निजी अस्पताल) दुद्धी प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
प्राथमिक चिकित्सा रिपोर्ट में पता चला है कि उपेंद्र तिवारी की पसलियों की तीन हड्डियां फैक्चर हो चुकी हैं। पुलिस ने टेंपू चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह