ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन
ग्राम दिघाबन शेरावाली माता के दरबार में चारों तरफ भरा पानी गंदगी का माहौल

ग्राम में खेरापति माता के यहां जाने वाले श्रद्धालु कर रहे परेशानी का सामना एक और सरकार स्वच्छता की दुहाई दे रही है वही ग्राम में गंदगी का लगा अंबार बारिश के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा शासन एवं प्रशासन इस बात का ध्यान नहीं दे रहा तीर्थ क्षेत्र में पानी का भरा रहना श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है

सुबह शाम महिलाएं दीपदान एवं जल चढ़ाने जाती हैं स्थान पर पानी भरने से हो रही परेशानी ध्यान देने वाला कोई नहीं है वहीं पर शासकीय नल जल योजना की टंकी बनी हुई है वहीं पर गंदे नाले का ने पूर्णता टंकी को घेर रखा है

यह भयानक बीमारी का संकेत दे रही है अगर शासन प्रशासन इस बात का ध्यान नहीं दे रही तो मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है खुमान सिंह जी हिंडोरिया एवं मयंक पाठक एवं ग्राम चौकीदार का कहना है अगर इस और ध्यान नहीं दिया गया तो बीमारी का खतरा ग्राम में बढ़ सकता है