प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश2013 से फरार स्थाई वारंटी को शाहपुर पुलिस ने धर दबोचा…………
शाहपुर अन्तर्गत का मामला माननीय सीजीएम न्यायालय डिंडोरी के प्रकरण क्रमांक 1274 /2013 धारा 2,6,9,31,39 वन्य प्राणी अधिनियम के स्थाई वारंटी भूपत पिता लाल सिंह उम्र 33 साल निवासी बिजौरा थाना शाहपुर का जो वर्ष 2013 से लगातार फरार चल रहा था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दिनांक 21/6/22 को रात्रि 9:30 पर मुखबिर की सूचना पर उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसका स्वास्थ्य परीक्षण बाद आज दिनांक 22/6/22 को माननीय न्यायालय डिंडोरी में पेश किया गया । उक्त कार्य मे थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक विजय पाटले, प्रआर 283 राजकुमार, आर0 365 भारतलाल बसंत, आर0 378 रिंकू मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।