
चिचोली से अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
घर के सामने बंदी पांच बकरियों की चोरी
चिचोली: बैतूल जिले के थाना चिचोली अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ में बीती रात पूर्व सरपंच रामेश्वर वाट्टी के घर के सामने बंदी पांच बकरियों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। जिसमें पांच बड़े बकरे हैं सफेद रंग के और दो बकरियां हैं घर के सामने बंदे कोठऐ के अंदर से बकरियां चुरा कर ले गए। सुबह उठकर लगभग 6:00 बजे बाई ने देखी तो सामने बकरियां नहीं दिखी रसिया काटी थी और बकरियां गायब थी आपको बता देंगे पिछले कुछ दिनों पहले भी आलमगढ़ में एक ही रात में तीन किसानों के घर चोरी हुई थी परंतु पुलिस के कुछ ढीले रवैया के कारण आज तक उस चोरी का पता नहीं लगा आलमगढ़ जो गांव है वहां फोर लाइन से लगा हुआ है इस कारण आते जाते हुए चोरों द्वारा रिकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है इससे पहले भी गांव वालों ने थाने में जाकर आवेदन दिया था की पुलिस द्वारा रात में गश्ती की जाए परंतु शासन प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया और फिर घटना हुई है। इस कारण गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है