वाराणसी में फैमिली आईडी की बैठक

वाराणसी में फैमिली आईडी की बैठक, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने के दिए निर्देश, जनपद में बनाए जाएंगे 78 हजार परिवारों के पहचान
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में ‘फैमिली आईडी: एक परिवार एक पहचान’ योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 78,113 के सापेक्ष कम आईडी बनाये जाने पर चर्चा की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने जनसंख्या के हिसाब से क्षेत्रवार आनुपातिक विभाजन करते हुए सदर तहसील और सभी खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
साथ ही, आईडी के लिए लंबित पड़े आवेदनों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के आदेश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए अपने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा भी की गई। वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में लंबित पड़े आवेदनों और कम सत्यापन पर सदर तहसीलदार तथा बीडीओ चिरईगांव, चोलापुर और सेवापुरी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।तहसील पिंडरा और राजातालाब के तहसीलदारों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उनके खिलाफ पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रोटोकाल, उप निदेशक कृषि समेत सभी खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment