
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिले की सपा महिला सभा ने बनाई रणनीति: सरोज यादव
अयोध्या।
समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी लोहिया भवन पर समाजवादी महिला सभा की मासिक बैठक की अध्यक्षता महिला सभा के अध्यक्ष सरोज यादव ने किया बैठक का मुख्य मुद्दा मिल्कीपुर उप चुनाव को कैसे क्या किया जाए कि
हम सब लोग हर घर पहुंचे और उनकी सुने अपनी बताए। दूसरी बात बूथ लेवल एजेंट बनाने पर विचार हमको हर बूथ पर अपनी महिला टीम को खड़ा करना है ।इसके लिए हमको कठिन मेहनत करनी होगी। तीसरी बात मतदाता सूची आ गई है आप सब लोग उसको देख ले अपना नाम अपने आसपास सबके नाम चेककर ले जिसका नाम कटा हो उसका नाम जुड़वाने का प्रयास किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डॉक्टर निषाद अख्तर ने किया। प्रवक्ता विद्यावती जी ने बताया कि जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने कहा की हम लोग कमर कले मिलकर उपचुनाव में हम लोगों को मजबूती से क्षेत्र में रहना होगा घर जाकर वोट की अपील करनी होगी। जिनके वोट कटे हैं उनके वोट को बढ़ाने का काम करना होगा और लोगों को इस सरकार की नाकामयाबियों को बताना होगा कि सरकार ने केवल झूठ बोलने का काम किया है कुछ दिया नहीं है चाहे रोजगार के नाम पर हो, शिक्षा हो, सुरक्षा हो, व्यवस्था हो, महंगाई हो, किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है यह सब जनता जान चुकी है। यह सरकार जुमलो की है।हम लोग अगर उनसे बात करेंगे तो हम लोगों को उनसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा हम लोगों को धैर्य से प्रेम से सबके बीच रहना है सबको अपनी बात समझानी है। हम घर-घर जाकर उनसे बात करेंगे उनको समझाएंगे तो निश्चित तौर पर वह समझेंगे और सपोर्ट भी करेंगे ।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विमला निषाद,राजकुमारी कोरी, कोषाध्यक्ष पूनम यादव, जिला सचिव यशोमति कोरी, रीता राही, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष रीता निषाद, मिथिलेश रावत, उमा यादव, अंशिका यादव, नीलम कोरी, मंजू, मंजीत यादव, रमेश यादव, कमला, इश्तियाक आदि लोगों उपस्थित रहे