प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश………मां बाप को नहीं मिल रही बेटे के मौत की पीएम रिपोर्ट,पहले दिन से ही परिजन जता रहे हत्या की आशंका…..
बजाग। थाना अंतर्गत तरच चिखलटोला जंगल में डेढ माह पूर्व मृतक विदेशी राम का शव वीभत्स अवस्था में मिला था जिसकी सूचना बजाग थाना में स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना दिया गया था पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था हालांकि परिजनों द्वारा शव को देखकर शुरू से ही हत्या का आशंका जाहिर की गई थी कुछ दिन बाद मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस से पी एम रिपोर्ट चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक का हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है लेकिन मृतक के परिवार वालों को संतुष्टि नहीं थी इसलिए पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे। अब करीब डेढ़ माह बाद भी मृतक के परिजन पी एम रिपोर्ट का इंतजार ही कर रहे हैं। जब भी परिजन थाना आए थाने में पीएम रिपोर्ट लेने के लिए कई बार चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस पीएम रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रही है मृतक की मां बुधवरिया बाई, भोलेसिह मसराम , नोवलू सिह, राजकुमार, तितरु बैगा अनेक लोग थाने का चक्कर लगा लगा कर थक गए पर एक मां को पी एम रिपोर्ट देने का अधिकार नहीं है।
कहकर भगा दिया जाता है, ज्ञात हो कि मृतक विदेशी राम और मृतक की पत्नी टुकको बाई वा बच्चे डेढ़ माह पूर्व एक साथ जंगल रास्ते से पैदल अपने ससुराल चांडा सिलपिडी निकले थे परंतु मृतक की पत्नी बच्चे अपने माईके सिलपड़ी पहुंचे पर मृतक जंगल में ही मृत अवस्था में पड़ा रहा लेकिन पत्नी द्वारा मरने की सूचना परिजनों को न देने के चलते प्रारंभ से ही परिजन के मां-बाप संदेह जता रहे थे पर पुलिस आज तक परिजनों के साथ असंवेदनशील रवैया अपनाते हुए जांच और व्यवहार में कोताही बरती है जबकि पुलिस को भी पता है कि इस विषय में उसकी पत्नी प्रारंभ से ही परिजन को जानकारी बताने से परहेज कर रही थी। वह चाहती तो पुलिस को सूचना दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ मृतक की पत्नी मृतक के बारे में कुछ भी नहीं बताई थी वह तो अच्छा हुआ कि स्थानीय लोगों ने देख लिया अन्यथा परिवार वालों को भी सूचना नहीं मिल पाती मृतक के परिवार द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की हैं की मृतक की हत्या की गई है जिसकी जांच निष्पक्ष की जाए अतः पीएम रिपोर्ट परिजनों को उपलब्ध कराई जाए ताकि परिजनों को सन्तुष्टि मिल सके।
इनका कहना है
— मृतक का मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है रही बात पीएम रिपोर्ट की तो आप भी जानते हैं की पत्नी हकदार होती है मैं पत्नी और मां दोनों के सामने पीएम रिपोर्ट कल दिलवा देता हूं।
जी एस उइके, टी आई बजाग