
दुद्धी सोनभद्र। ईस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी व केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के बैनरतले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ पुतले का दहन किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
देर शाम मकतब जाब्बारिया से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईस्लाहुल मुस्लेमीन व केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला , जिसमें सैकड़ों की संख्या में कमेटी और मुस्लिम बंधु शामिल हुए।
जुलूस मकतब जाब्बारिया से शुरू हुई जो पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दुस्तान जिंदाबाद ,हिंदुस्तान अमन चाहता है आतंक नही, आतंकवादियो को फांसी दो आदि का उद्घोष के साथ प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए अमवार मोड से पुनः वापस होता हुआ श्रीसंकटमोचन मंदिर के रास्ते तहसील तिराहे पर पहुंचा ।जहां पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या कायरतापूर्ण और क्रूरता का प्रतीक है। उन्होंने पाकिस्तान की इस घटना में संभावित संलिप्तता की निंदा की और भारत सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।कहां की आतंकवादी की कोई धर्म मजहब नहीं होता ।
प्रदर्शन के बाद तहसील तिराहे पर आतंक के खिलाफ पुतले का दहन किया गया साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस मौके पर इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी सदर कल्लन खान,केंद्रीय अखाड़ा कमेटी सदर सेराज खान, फत्तेह मोहम्मद खान, सैफुल्लाह एड0, मुख्तार अंसारी, राफे खान, इब्राहिम खान, सरफराज शाह, आशिफ खान, सरकार गुरुजी, रिजवान इद्रीशी,जबी खान, अफसार रजा, जीशान खान, मोहम्मद हाशिम, पडडू खान,आतिफ खान, कलाम, सौदागर, कारी अलीमुद्दीन, फिरोज खान, अता मोहम्मद, गौश खान, मैनु खलीफा, पिरु शाह, रहमत अली, अफजल खलीफा, सेराज खलीफा, असफाक आलम, बाबू रंगसाज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह