छत्तीसगढ़/ रायपुर :- चाकू के साथ तीन गिरफ्तार जिनमें दो नाबालिक
(सौरभ यादव)तिल्दा -नेवरा :- थाना नेवरा जिला रायपुर के अपराध क्रमांक 283 /2022 धारा 25 ,27 आम्र्स एक्ट मैं आरोपी राजेश कुमार वर्मा उर्फ छोटू निवासी ग्राम सतभांवा का गुरु घासीदास नेवरा में आम मार्ग पर अपने हाथ में चाकू नुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर भयभीत करते मिला।
इसी प्रकार घटनास्थल मौली मंदिर के पास तिल्दा एवं जूता रोड नहर के पास तिल्दा में दो विधि से संघर्षरत बालक गन के द्वारा भी अपने हाथ में चाकू नुमा हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते मिलने पर उनके कब्जे से भी एक केक ने धारदार चाकू को जप्त किया गया किस तारीख कार्यवाही की जाकर आयुध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। 24 तारिक आवेदक विनोद देवार एवं जितेंद्र देवार के द्वारा घटनास्थल ग्राम महेश्वर में लोहा भी रहे थे। जिन्हें मना करने पर जनों के साथ वाद विवाद कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पार्टी पहुंचकर आवेदकों कोसमझाईस देने के बावजूद नहीं कर आक्रोशित होते हुए मारपीट पर उतारो हो रहे थे जिन्हें अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर धारा तेज सिंह चौहान के तहत गिरफ्तार किया गया इसकी प्रकार आवेदक हेमंत वर्मा के द्वारा घटनास्थल ग्राम तुलसी में अपने परिजनों के साथ वाद विवाद कर मारपीट पर उतारू हो गया जिसे समझने के बावजूद नहीं मानकर उग्र होकर मारने मारने की बात कहने लगा जिस पर आवेदक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया जाए। उपरोक्त सभी प्रकरण में आरोपी विधि विदेश से संघर्षरत बालकगन अनवेदको को माननीय न्यायालय पेश किया गया।