
Breaking
*जौनपुर*
*जौनपुर पहुचे फ्रांस के राजदूत बोले ये बड़ी बात* ।
*मैंने इतिहास की किताब में जौनपुर के बारे में बहुत पढ़ा था, आज देखा तो अच्छा लगा फ्रांस के राजदूत*
भारत में फ्रांस के राजदूत आज प्रयागराज से जौनपुर की एतिहासिक अटाला मस्जिद देखने पहुचें इमैनुएल लेनन, वही अटाला मस्जिद के दुकानदारों से बात भी की और पैदल कोतवाली चौराहे तक भ्रमण किया उसके बाद जामा मस्जिद, लाल दरवाजा,शाही किला, शाही अकबरी पुल का भ्रमण किया ।
फ्रांस के राजदूत ने जौनपुर के पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जौनपुर बहुत अच्छा शहर है मैंने इतिहास के किताबों में जौनपुर का नाम पढ़कर जौनपुर भ्रमण का कार्यक्रम रखा। इस जिले का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है ।
इसके उपरांत सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए फ्रांस के राजदूत भारत में।