उपनिरीक्षक नुमाइश कैंप चौकी इंचार्ज सेकेंड जुगेंद्र सिंह ने वीआरएस ले लिया कोतवाली में उनका रिटायरमेंट बिदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

उपनिरीक्षक नुमाइश कैंप चौकी इंचार्ज सेकेंड जुगेंद्र सिंह ने वीआरएस ले लिया कोतवाली में उनका रिटायरमेंट बिदाई समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

नगर कोतवाल धर्मेंद्र गौतम अपने पुलिस स्टाफ के प्रति अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते है

सहारनपुर नुमाइश कैंप चौकी इंचार्ज सेकेंड जुगेंद्र सिंह ने वीआरएस ले लिया यानी समय से पहले रिटायर हो गए उनके बिदाई समारोह को नगर कोतवाली में नगर कोतवाल धर्मेंद्र गौतम व समस्त स्टाफ ने आगंतुकों ओर दरोगा जुगेंद्र के परिचितों और परिजनों को भोज कराया गया दरोगा जुगेंद्र सिंह का भव्य बिदाई समारोह किया गया जिनमें मंडी कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ओर बहुत से पुलिस के साथी पार्षद नदीम अंसारी पार्षद टिंकू अरोड़ा पार्षद फ़राज़ अंसारी मौलवी फरीद समाज के अन्य बड़े प्रतिष्ठित लोग बिदाई समारोह में उपस्थित रहे सभी ने बिदाई समारोह में जुगेंद्र सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया चारो ओर उनकी प्रशंसा हो रही थी आम जनमानस भी जुगेंद्र की तारीफ कर रही थी कि उन्होंने बड़ी शालीनता से नौकरी की न्यायप्रिय अधिकारी थे वहीं नगर कोतवाल ने अपने साथी दरोगा का भव्य बिदाई समारोह करके अच्छे अधिकारी होने का प्रमाण दे दिया वही नदीम पार्षद और टिंकू अरोड़ा ने जुगेंद्र सिंह को शाल ओढाकर सम्मान किया इस मौके पर श्याम सिंह राधेश्याम इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित रहे

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment