
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी की भारतीय जनता पार्टी से पूर्व लोकसभा सांसद रहीं श्रीमती नीता पटेरिया जी का इतनी बढ़ती महंगाई में आज अता पता नही है
कुछ महीनों पहले जब 400 रुपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए थे तब भाजपा पूर्व सांसद बैलगाड़ी में विरोध प्रदर्शन करने निकली थीं लेकिन आज 1000 रुपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं
तो पूर्व सांसद नीता पटेरिया जी कहीं नजर नही आ रहीं हैं जिस जनता ने लोकल से वोकल तक पहुँचाया था उस जनता की आज बढ़ती महंगाई से बुरा हाल है