
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
झील अम्पिथियटर में नाटक कठपुतली की प्रस्तुति
हजारीबाग : वर्ल्ड थिएटर डे के उपलक्ष्य पर “हो इंटरटेनमेंट” के बैनर तले नाटक “कठपुतली” (The Puppet) की प्रस्तुति झील परिसर में नवनिर्मित ओपन एम्फीथिएटर में दिनांक 26 मार्च 2025 संध्या 6 बजे से की जायेगी. के नाटक की प्रस्तुति के बारे में संस्था के निदेशक रोहित वर्मा ने बताया कि यह एक बहुत ही मार्मिक समाजिक नाटक है, जो समाज में फैले लिंगीय भेदभाव की दर्द को दिखाता है. उन्होंने कहा कि नाटक अपने शीर्षक के अनुसार कहें तो बच्चियां तो कठपुतली ही होती हैं – बचपन में माँ बाप की, जवानी में शादी के बाद पति की और बुढ़ापा में बच्चों के हाथों की. इसलिए समाज को अपने रूढ़िवादी सोच को बदलने की जरूरत है. नाटक का निर्देशन दीपक झा ने किया है. सह निर्देशक रोहित वर्मा ने हजारीबाग वासियों से इस नाटक की प्रस्तुति देखने का अनुरोध किया है ताकि समाज की आँखें खुले और कलाकारों की हौसलाफजाई हो सके. साथ ही रोहित ने कहा कि अब उनकी संस्था के द्वारा प्रत्येक महीने एक नये नाटक का मंचन किया जायेगा. इस मौके पर संस्था के कई सदस्य मौजूद थे.