
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
डाढा गांव में गढ़वाल निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश
हजारीबाग/ईचाक: प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे पुल के गढ़वाल के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत हमेशा प्रकाश आ रही हैं। जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त हजारीबाग को ज्ञापन सौंप कर निर्माणकार्य में सुधार का मांग किया है। डाढ़ा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि गढ़वाल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे इसके मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। इस अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार से इस मामले की शिकायत भी की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। डाढ़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि यदि जल्द ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो यह गढ़वाल समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो सकता है। प्रशासन को इस पर ध्यान देनी चाहिए और निर्माण कार्य में सुधार होना चाहिए। वही स्थानीय ग्रामीण के मुताबिक इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे सरकारी राशि की बर्बादी होगी और आम जनता को भी गंभीर नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय ग्रामीण रामू कुशवाहा, दयानंद कुमार कृष्ण प्रसाद मेहता, महादेव भुईयां, मंटू कुमार, गानो प्रसाद मेहता, टिकेश्वर प्रजापति, दीपक कुमार दास, सीताराम मेहता के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।