
समाना :- पंजाब में कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से उस समय राहत मिली जब दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने दी पंजाब में दस्तक आज समाना जिला पटियाला पंजाब में मॉनसून की हुई पहली बरसात जिससे लोगों को कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से मिली राहत इसके साथ ही लोगों को करना पड़ा बड़ी परेशानी का सामना तकरीबन 2 घंटे की बारिश से हुआ सारा शहर जलमग्न चारों तरफ देखो पानी ही पानी सड़कें हुई तालाबों में परिवर्तित!एक तरफ जहां सड़कों पर पानी भरा वहीं दूसरी ओर लोगों के घरों में पानी घुस गया दुपहिया वाहन वाले सड़कों पर रेंगते नजर आए ऐसे मानो जैसे लोगों के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो!
सरकार को करना चाहिए निकासी का उचित प्रबंध तंकि आने वाले बरसात के मौसम में शहर वासियों को जलभराव का सामना ना करना पड़े!