
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।
“न तस्य रोगो न जरा न मृत्युः प्राप्तस्य योगाग्रिमयं शरीरम्”
आज 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी के साथ जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। इस दौरान राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी उपस्थित रहे।
योग शरीर, मन एवं आत्मा के समन्वय का एक सशक्त माध्यम है, जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी समृद्ध करता है। यह भारत द्वारा विश्व समुदाय को प्रदत्त वह अमूल्य विरासत है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठापित किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी प्रयासों के परिणामस्वरूप, ‘योग’ आज विश्व भर में जन-जन की जीवनशैली का अभिन्न अंग बन गया है।
आइए, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम न केवल योगाभ्यास करें, अपितु ‘स्वस्थ राजस्थान विकसित राजस्थान’ के निर्माण हेतु योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लें।