रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
राजस्थान में कब खत्म होगी गर्मी की छुट्टियां
राजस्थान में 15 मई को समर वेकेशन का ऐलान हुआ था। राज्य में 30 जून के बाद स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन बढ़ती गर्मियों की वजह से छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।
School Closed: देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इस साल अप्रैल महीने से तेज गर्मी शुरू हो गई थी। आठ दिन बाद जून का महीना खत्म होने जा रहा है, लेकिन लू और गर्मी से लोगों का बहुत बुरा हाल है। इन दिनों करीब सभी जगह स्कूले बंद है। भीषण गर्मी और तेज लू को देखते हुए कई राज्यों के स्कूल में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित कुछ राज्यों में 45 डिग्री से ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकारों ने स्कूलों को लंबे समय तक बंद रखने का फैसला किया है।
देशभर में पारा 45-48 के पार
इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में पारा 45-48 के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई है। कुछ राज्यों में जून से स्कूल खुलने थे, लेकिन भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं।