
लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे
स्यावनी में भव्यता के साथ निकाली गई श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा
माताओं बहिनों ने सिर पर कलश रख गांव में निकाली कलश यात्रा
प्रतिदिन लगाया जाएगा दिव्य दरबार
कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर दिखाया जा रहा है
टीकमगढ़/चंदेरा
आज टीकमगढ़ जिले के स्यावनी गांव में भव्यता के साथ निकाली गई कलश यात्रा,
कलश यात्रा में माताएं, बहिने सिर पर कलश रख यात्रा में शामिल हुई,कलश यात्रा पर गांव में जगह जगह हुई पुष्पवर्षा। कथा प्रसिद्ध कथावाचक परम् पूज्य श्री ऋषि जी महाराज(संकट मोचन सरकार धाम) के मुखारबिंद से सुनाई जा रही है।
परम् पूज्य ऋषि जी महाराज राधा पाठशाला एवं गौ सेवा को लेकर संकल्पित है।आज कलश यात्रा के साथ कथा प्रारम्भ हो गयी। जिसमे प्रतिदिन 4 बजे से सांय 7 बजे तक पूज्य ऋषि जी महाराज के मुखारबिंद से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।
22 तारीख को पूर्णाहुति तथा 23 तारीख को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा,
कथा श्री संकट मोचन सरकार मंदिर धाम प्रांगण मैदवारा-स्यावनी के मध्य आयोजित की जा रही है
जिसमे चंदेरा से दूरी 5 किलोमीटर, रानीपुर से दूरी 15 किलोमीटर है।
कथा की यजमान श्रीमती प्रीति-बीडी शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर दिखाया जा रहा है।कथा में स्यावनी सहित आसपास के गांवों के भी श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा के बाद प्रथम दिवस की कथा प्रारम्भ की गई।
प्रथम दिवस की कथा में महाराज ने अपने जीवन का जिक्र करते हुए बताया,आज जो भी कृपा है सब संकट मोचन सरकार की कृपा है,
पहले दिन भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है, जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है।