
दिल्ली पुलिस बनकर धमकी दे रहा था सुनील कुमार ।
दिल्ली । कश्मीरी गेट से सुनील कुमार नाम का व्यक्ति कश्मीरी गेट पुलिस थाने का नाम लेकर सुरेंद्र सिंह को तीन लाख रुपए मांग रहा था मोहित कुमार का नाम ले रहा था की मोहित को ने आपके खाते में तीन लाख डाले सुरेंद्र सिंह ने फर्जी पुलिस सुनील कुमार को जवाब पूछा कि किस चीज के रूपए डालें तो वह जवाब नहीं दे पाया फोन काट दिया और उसकी सारी हरकतें पकड़ में आ गई जब उन्होंने दोबारा फोन लगाया तो रॉन्ग नंबर बता कर काट देता था क्राइम डिपार्टमेंट में सूचना देकर उनके ऊपर केस दर्ज किया जाएगा ।