
स्कूल वालों की बल्ले बल्ले
1 अप्रैल से सभी स्कूलों का नया सेशन शुरू होने वाला है, परीक्षाएं पूरी हो चुकी है,अब खेला शुरू होने वाला है।
महंगे कोर्स:कमीशन पर किताबें बिकेगी
नर्सरी का कोर्स कम से कम 1500 रु का मिलेगा जिसमें से 700 रु स्कूल वाले के होंगे,अब आप समझ लीजिए कि और कक्षाओं के कोर्स कितने के होंगे,और उसपर खूब लूट होगी
वार्षिक फीस,बिल्डिंग फीस,और स्पेशल फीस के नाम पर लुटाई शुरू होगी,और गरीबों की जेबों पर डाका डालना शुरू होगा
यह स्कूल नहीं,डाकू हैं,जो एक ही लाठी से सबको हांक रहे है
सरकार को चाहिए कि इस ओर ध्यान दें और यह लुट बंद की जाए!!
लूट बंद करो,बंद करों
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़